500 रु से कम कीमत में आने वाले जियो और वोडाफोन की प्लान डिटेल्स

 खबरें अभी तक. दिग्गज टेलिकॉम ऑपरेटर्स रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन बाजार में मार्किट शेयर के लिए प्रतिस्पर्धा में लगे हैं। रिलायंस जियो के 500 रुपये के अंदर आने वाले कुल 12 प्लान्स मौजूद है। वहीं, 500 रुपये से कम के ही ब्रैकेट में वोडाफोन के कुल 7 सुपर प्लान्स उपलब्ध है। इस पोस्ट में हम आपको जियो और वोडाफोन के 500 रुपये से कम कीमत के प्लान्स की जानकारी देने जा रहे हैं:

500 रुपये के अंदर रिलायंस जियो के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स

जियो 19 रुपये का प्लान:

जियो प्लान 0.15GB प्रति दिन हाई स्पीड डाटा देता है। इसके बाद डाटा स्पीड कम होकर 64Kbps रह जाती है। इसी के साथ सीमे अनलिमिटेड वॉयस कालिंग और 20 एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान की 1 दिन की ही वैलिडिटी है।

जियो 52 रुपये का प्लान:जियो के इस प्लान में यूजर्स को प्रति दिन 0.15GB डाटा प्रति दिन मिलता है। इसके बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाती है। इसी के साथ इसमें अनलिमिटेड वॉयस कालिंग के साथ 70 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की है।

जियो 98 रुपये का प्लान:

जियो के इस प्लान में कुल 2GB डाटा मिलता है। इसी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 300 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। पहले इस पैक की वैलिडिटी 14 दिनों की थी।

जियो 149 रुपये का प्लान:

जियो के इस प्लान में 1.5GB हाई स्पीड डाटा प्रति दिन मिलता है। इसके बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 64Gbps हो जाएगी। इस प्लान में कुल 42GB डाटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।