राम राज्य रथ यात्रा की शुरुआत हो गई है

खबरें अभी तक। राम राज्य रथ यात्रा की शुरुआत हो गई है। इस यात्रा की शुरुआत अयोध्या के कारसेवकपुरम् से हुई। राम राज्य रथयात्रा अपनी 6 हजार किलोमीटर की यात्रा के दौरान एक करोड़ हिंदुओं में अयेाध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जनजागरण करेगी। महाशिवरात्रि यानी आज से राम राज्य रथयात्रा कारसेवकपुरम से शुरु हुई।

जो कि भरतकुंड, वाराणसी और प्रयाग आदि पड़ावों से होकर 41 दिनों के बाद राम नवमी के दिन तिरुवनंतपुरम में समाप्त होगी। स्वामी कृष्णानंद ने कहा कि दूसरी रथयात्रा रामेश्वरम से शुरू होकर कश्मीर होते हुए 2019 की राम नवमी पर अयोध्या पहुंचेगी और हमें पूरा भरोसा है कि भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान मिलेंगे।