पनामा पेपर्स में अजय देवगन की लिखि‍त सफाई

खबरें अभी तक। पनामा पेपर्स में कई सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ चुके हैं. इस मामले की जांच कर रही ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने कई सेलिब्रीटीज को नोटिस भी दिया था. अब अजय देवगन की ओर से प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस पर लिखि‍त जवाब देने की बात सामने आ रही है. अजय देवगन ने लिखित कहा, उनका निवेश पूरी तरह से कानूनी है और रिजर्व बैंक की गाइडलाइन्स के तहत ही है.

 ED के सूत्रों ने बताया

पनामा पेपर्स मामले में अजय देवगन का जवाब पहला है. सूत्रों के मुताबिक़ पिछले महीने ईडी के अधिकारियों को लिखित जवाब में अजय देवगन ने कहा, उन्होंने आरबीआई या भारत सरकार के किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है. उन्होंने 2004 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरू गई उदारवादी प्रेषण योजना (एलआरएस) के उचि‍त कानूनी चैनल के जरिए निवेश किया था.

इस बात की पुष्टि भी की कि अजय देवगन ने एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने निवेश को कानूनी और आरबीआई की एलआरएस स्कीम के तहत जायज बताया है. इस स्कीम में हर साल 25,000 डॉलर तक की धनराशि भेजने की अनुमति दी गई थी.