पंचकूला हिंसा मामला: सिरसा पुलिस की SIT के सामने पेश हुई विपासना इंसां

डेरे की सबसे बड़ी राज़दार विपासना इंसा सिरसा पुलिस की SIT के सामने पेश हुई. सिरसा के SP कार्यालय में SIT ने विपासना से पूछताछ की. दरअसल विपासना पर पंचकूला और सिरसा में हिंसा भड़काने का आरोप है और इसी सिलसिले में सिरसा पुलिस की SIT ने विपासना को पूछताछ के लिए बुलाया था.

SIT ने मंगलवार को जांच में शामिल होने के लिए विपासना को नोटिस भेजा था. विपासना डेरे की 45 सदस्यीय कमेटी की सदस्य भी है और इन्हीं 45 लोगों को पंचकूला पुलिस ने मोस्टवांटेड की सूची में भी डाला था.

इससे पहले पंचकूला एसआईटी ने भी विपासना को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन वो सिर्फ एक बार पूछताछ में शामिल होने पंचकूला पहुंची. इसके बाद विपासना के खिलाफ अरेस्ट  वारंट भी जारी किया गया था जिसके बाद से वो फरार चल रही थी.

विपासना पर 25 अगस्त को पंचकूला और सिरसा में हुई हिंसा की साजिश रचने का आरोप है. राम रहीम और हनीप्रीत के जेल जाने के बाद विपासना ही डेरे का कामकाज संभाल रही थी.