आज जींद में अमित शाह की बाइक रैली

खबरें अभी तक। आज जींद में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आ रहे हैं. यहां वो एक बाइक रैली में शामिल होंगे. बीजेपी अध्यक्ष महज 424 मीटर की दूरी ही मोटरसाइकिल से तय करेंगे. खट्टर सरकार ने इस रैली के लिए 3 नई रॉयल एनफील्ड बाइक मंगवाई है. इस रैली में 50 लाख की कीमत वाली ट्रायम्फ रॉकेट थर्ड टूरिंग से लेकर हार्ले डेविडसन जैसी बाइकों पर पार्टी के नेता शामिल होंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नई बुलेट बाइक पर सवार होकर रैली स्थल पर पहुंचेंगे. हैलीपेड पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वो सुभाष बराला की मोटरसाइकिल के पीछे बैठ कर रैली स्थल पर उतरेंगे.

मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रैली की तैयारियों और व्‍यवस्‍थाओं का बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद बाइक चलाई और बाइक से ही पूरे क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लिया.

गौरतलब है कि बीजेपी ने जो तीन रॉयल एनफील्ड बाइक मंगवाई है वह एजेंसी की तरफ से ऑफर की गई हैं.

इस रैली से अमित शाह 2019 के चुनाव के लिए हरियाणा की धरती से रणभेरी बजाएंगे और वह मिशन 2019 का शंखनाद करेंगे. यह रैली इसके अलावा कगले कुछ महीनों में कुछ राज्‍यों में होने वाले चुनाव पर भी असर डाल सकता है.