खट्टर सरकार की उपलब्धि गिनाने के लिए भागवत बैठाना होगा : अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को हरियाणा के जींद से पार्टी के ‘मिशन-2019’ का आगाज कर चुके है. अमित शाह जींद में बाइक रैली करेंगे और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस बीच अमित शाह की रैली का विरोध कर रहे नरवाना से इनेलो विधायक पृथ्वी सिंह को उनके समर्थकों के साथ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, शाह की रैली को काले झंडे दिखाने जा रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर भी हिरासत में लिए गए हैं.

रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने मोदी सरकार और हरियाणा सरकार की जमकर तारीफ की. अपने भाषण के दौरान उन्होंने हुड्डा पर भी जमकर निशाना साधा.

रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हरियाणा सरकार की उप्लब्धि इतनी है कि सात दिन का भागवत बैठाना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हुड्डाजी सुन लीजिए पाई-पाई का हिसाब लेकर आया हूं, हिम्मत हो तो सुन लीजिए. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अपने चट्टों-बट्टों को पैसा देती थी और हम जनता के लिए पैसे देते हैं, खट्टर पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है.