पाकिस्तान में दोबारा हुआ बम धमाका, पेशावर के रिंग रोड पर सड़क किनारे हुआ विस्फोट

खबरें अभी तक। एक बार फिर पाकिस्तान का पेशावर शहर बम धमाके की गूंज से थर्रा उठा है। शुक्रवार को पेशावर के रिंग रोड पर सड़क के किनारे हुए बम विस्फोट में कम से कम तीन लोग घायल हो गए हैं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह धमाका खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के उप निदेशक मुहम्मद शकील को ले जा रही सरकारी वाहन के पास हुआ। धमाका विस्फोटक सामग्री से लदी एक मोटर साइकिल में हुआ, जिसके धमाके के बाद परखच्चे उड़ गए।

रिपोर्ट के अनुसार, सेना सहित बचाव दल और कानून प्रवर्तन एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। वहीं, पीड़ितों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, यह धमाका क्यों और कैसे हुआ या फिर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग थी। इस सभी पहलुओं को छानबीन शुरू हो गई है।