PNB महाघोटाले के बीच सरकार के लिए आई बड़ी खुशखबरी, आप भी जानें

खबरें अभी तक। हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तरफ से पीएनबी को 12,600 करोड़ रुपये का चूना लगाए जाने के बीच एक अच्छी खबर आई है. गुरुवार शाम के समय जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर -दिसंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रही. जबकि पिछली तिमाही में यह विकास दर 6.3 फीसदी रही थी. इस हिसाब से जीडीपी रेट में पिछली तिमाही के मुकाबले 0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. वहीं पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 5.7 फीसदी रही थी.

6.6 फीसदी का था अनुमान-
विकास दर में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने वित्त वर्ष 2018 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.6 फीसद दिया था जो कि पहले 6.5 फीसद तय था. गौरतलब है कि जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी ग्रोथ में गिरावट देखने को मिल रही थी. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कृषि क्षेत्र में बड़ा सुधार देखने को मिला है. इस अवधि के दौरान कृषि ग्रोथ 1.7 से बढ़कर 4.1 फीसद रही. वहीं मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की तीसरी तिमाही के दौरान मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 8.1 प्रतिशत रही जो कि सालाना आधार पर पिछली बार 7 फीसदी रही थी.