पुणे: 9वीं मंजिल से गिरकर 2 साल की बच्ची की मौत

ख़बरें अभी तक: पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ इलाके में एक बहुमंजिला इमारत की 9वीं मंजिल से गिरकर अनिका तोमर नाम की 2 साल की बच्ची की मौत हो गई. मंगलवार की शाम अनिका फ्लैट के गैलरी में गई लेकिन वापस नहीं लौटी. घर की गैलरी में सलाखों वाली रेलिंग के बीच की खाली जगह से अनिका ने नीचे झांकने की कोशिश की और उसी समय हादसा हो गया.

जिस समय अनिका रेलिंग से नीचे झांक रही थी उस समय उसके साथ घर का कोई बड़ा सदस्य मौजूद नहीं था. जानकारी के मुताबिक अनिका का बैलेंस बिगड़ गया और वो नौंवी मंजिल से नीचे जमीन पर जा गिरी. अनिका गंभीर रूप से घायल हो गई और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तोमर परिवार चिंचवाड़ के मेट्रो पोलोटिन सोसायटी में रहते थे. बिल्डिंग के नवें माले पर घर में खेलते वक्त अचानक वो गैलरी में गई और खेलने लगी. इसी दौरान वो गैलरी की रेलिंग से नीचे झांकने लगी और ये हादसा हो गया. गंभीर अनिका की कुछ ही देर बाद मौत हो गई

दो महीने बाद ही अनिका का जन्मदिन था और परिवार के सदस्य इस जन्मदिन के सेलिब्रेशन को प्लान करने में जुटे थे. जिस समय यह घटना हुई उस वक्त घर में अनिका की मां, दादी और दादा मौजूद थे. जब अनिका गिरी तो कुछ गिरने की जोर से आवाज आई जिसके बाद सिक्योरिटी ने देखा कि एक बच्ची जमीं पर जख्मी हालत में गिरी पड़ी है. गैलरी में अनिका के नहीं दिखने पर उसकी मां और दादी ने नीचे आकर देखा तो अनिका खून में लथपथ तड़प रही थी. अनिका को जल्द ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. जानकारी मिलते ही चिंचवाड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है