विश्व का इकलौता बल्लेबाज जो बिना कोई फीस लिए ही खेलता है क्रिकेट ये है वज़ह

जैसा की हम सब जानते हैं की क्रिकेट एक बल्ले और गेंद का दलीय खेल है जिसकी शुरुआत दक्षिणी इंग्लैंड में हुई थी, इसका सबसे प्राचीन निश्चित संदर्भ 1598 में मिलता है, अब यह 100 से अधिक देशों में खेला जाता है, क्रिकेट के कई प्रारूप हैं, इसका उच्चतम स्तर टेस्ट क्रिकेट है, जिसमें वर्तमान प्रमुख राष्ट्रीय टीमें इंडिया(भारत), ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैण्ड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैण्ड, पाकिस्तान, ज़िम्बाब्वे , बांग्लादेश अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैण्ड हैं.

आज हम आपको एक ऐसे जबाब क्रिकेटर से मिलाने जा रहे हैं जो बिना कोई फीस लिए ही खेलता है, शायद ही ऐसा कोई क्रिकेटर होगा जो बिना पैसा के खेले लेकिन ये खिलाड़ी बिना पैसो खेलता हैं, तो चलिये हम आपको बताते हैं उस खिलाडी का नाम, उस खिलाड़ी का नाम हैं हाशिम अमला, ये लोते एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जो बिना कोई फीस लिए ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलते है, ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला हैं.

हाशिम आमला एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट खिलाड़ी हैं, वो दाएं हाथ के उच्चक्रम के बल्लेबाज हैं और टेस्ट मुकाबलों में तीसरे स्थान पर बल्लेबाज़ी करते हैं, जबकि सीमित ओवरों के मुकाबलों में उन्हें अक्सर सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर मैदान में उतारा जाता है, वो अक्सर अपनी टीम की ओर से दाएं हाथ से मध्यम तेज गति से गेंदबाजी भी करते हैं.

जैसा की आपने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के कपड़ो पर कास्टेल (CASTLE) का लोगो देखा होगा, लेकिन यह लोगो आपने कभी भी हाशिम अमला के कपड़ो पर नहीं देखा होगा, कास्टेल साउथ अफ्रीका की टीम की क्रिकेट स्पोंसर है लेकिन अपने कपड़ो पर कास्टेल का लोगो न लगाने के कारण हाशिम आमला को मैच के लिए कोई भी फीस नहीं मिलती है, दरअसल बात ऐसी है कि कास्टेल एक शराब का लोगो है और हाशिम शराब से होने वाले किसी भी व्यापार को बढ़ावा देना नहीं चाहते है और उनकी आमदनी भी ऐसे तरीके से हो ऐसा नहीं चाहते है, इसलिए वो ये टी शर्ट नहीं पहनते हैं.