सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस कल होंगे भारत में लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

खबरें अभी तक। सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस कल यानि 6 मार्च को भारत में लॉन्च होंगे। सैमसंग इण्डिया ऑनलाइन स्टोर्स पर प्री-बुकिंग के लिए गैलेक्सी S9 और S9 प्लस 2000 रुपये की टोकन मनी देने पर उपलब्ध है। ये फोन्स वैश्विक तौर पर 16 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। सैमसंग गैलेक्सी 9 सीरीज बेहतर कैमरा के साथ लाई गई है। इनकी टक्कर आईफोन X और गूगल पिक्सल 2 जैसे स्मार्टफोन्स से होगी।

सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस की भारत में अनुमानित कीमत-

  • सैमसंग गैलेक्सी S9 के बेस वैरिएंट की यूएस में कीमत 720 डॉलर हो सकती है यानि 47000 रुपये और प्लस वैरिएंट की कीमत 840 डॉलर यानि 54000 रुपये के आस-पास हो सकती है।
  • भारत में इसकी कीमत कुछ ज्यादा होने की आशंका है। S9 बेस वैरिएंट भारत में 50000 रुपये में और S9 प्लस 60000 रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी S9 तीन स्टोरेज वैरिएंट- 64GB, 128GB और 256GB में लॉन्च व है। हो सकता है की सैमसंग भारत में केवल 64GB और 256GB वैरिएंट को लेकर आए।

दोनों फोन्स में क्या है खासियत: गैलेक्सी S सीरीज स्मार्टफोन में कंपनी ने सबसे पहले ड्यूल अपर्चर (f/1.5 and f/2.4) इंटेग्रेट किया है। इसके लिए अलग से प्रोसेसर और चिप दिया गया है, जिससे कैमरा सुपर स्पीड में काम करेगा। यही चिप दोनों फोन्स में स्लो-मोशन को बेहतर करेगी। पहली की जनरेशन में उपलब्ध किसी भी फोन में यह फीचर उपलब्ध नहीं है। लेकिन इन फोन्स में 960 फ्रेम प्रति सेकंड के हिसाब से पिक्चर ली जा सकेगी। इस सेगमेंट में सैमसंग ने सोनी की मोनोपोली को तोड़ा है।

इसके बाद, दोनों डिवाइसेज आटोमेटिक मोशन डिटेक्शन के साथ आती हैं। इस फीचर से कैमरा फ्रेम मूवमेंट को अपने आप डिटेक्ट कर के ऑटोमेटिकली रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा।