अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 तक हैक की गईं 22,000 भारतीय वेबसाइट, सरकारी वेबसाइट भी हुईं शिकार

अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 के बीच करीब 22,000 इंडियन वेबसाइट्स को हैक किया गया है, यह जानकारी आज संसद में दी गई। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी राज्य मंत्री केजी अल्फोंस ने लोकसभा में लिखित उत्तर के जरिए यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया, “भारतीय कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) की ओर से दी गई रिपोर्ट और ट्रैक की गई सूचना के अनुसार, अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 के बीच करीब 22,207 वेबसाइट को हैक किया गया, जिनमें से 114 सरकारी वेबसाइट भी शामिल हैं। मैलवेयर के प्रसार के लिए करीब 493 प्रभावित वेबसाइटों का उपयोग किया गया था।”

इसके अलावा, राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (एनआईसी) की ओर से रिपोर्ट की गई और ट्रैक की गई सूचना के मुताबिक, 74 और छह सरकारी वेबसाइट जो कि एनआईसीनेट पर होस्ट की जाती हैं को साल 2017 और 2018 (फरवरी तक) के दौरान हैक किया गया।

मंत्री ने बताया कि संभावित खामियों और कई प्रणालियों एवं अनुप्रयोगों के खतरों के संबंध में सीईआरटी-इन की ओर से 301 सुरक्षा चेतावनियां जारी की गईं थीं। ये चेतावनियां अप्रैल 2017 और जनवरी 2018 के बीच ही जारी की गईं थीं। इसके अलावा, साइबर हमलों का पता लगाने और रोकने के लिए भी काफी सारे अलर्ट प्रमुख संगठनों को भेजे गए थे।