सरियों से भरे ट्रक में करंट आने से ड्राइवर झुलसा

खबरें अभी तक। सोनीपत के नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। सरियों से भरे ट्रक पर करंट आने से ट्रक ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। वहां मौजूद लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार यूपी के जौनपुर का रहने वाला बृज लाल सोनीपत के कुंडली में सरियों से भरे ट्रक को लेकर पहुंचा। वह किसी काम से जैसे ही ट्रक को सड़क पर साइड में लगा रहा था। उसी दौरान लोहे के सरिए बिजली के पोल से टकरा गए और ट्रक में करंट आ गया। बृज लाल जैसे ही ट्रक से नीचे उतरने लगा तो वह पूरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गईं।

मौके पर मौजूद लक्ष्मी ने बताया है कि ये हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है। बिजली विभाग ने इन तारो को नहीं कसा और एक घर का चिरांग बुझ गया।

पुलिस जांच अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।