हनीप्रीत की करीबी गोलो मौसी गिरफ्ता

खबरें अभी तक। पुलिस ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद सिरसा में हुई हिंसा मामले के कई आरोपियों को पकड़ के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। वहीं एसआईटी ने हनीप्रीत की करीबी गोलो मौसी को सिरसा के बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम रखा हुआ है। मौसी पर 25 अगस्‍त 2017 को डेरा सच्‍चा सौदा के अनुयायियों को हिंसा के लिए भड़काने और भीड़ को उकसाने का आरोप दर्ज है। लंबे समय से फरार चल रही गोलो मौसी राम रहीम और हनीप्रीत की काफी करीबी रही है। बाबा राम रहीम के जेल जाने के बाद से गोलो मौसी फरार चल रही थी।

पुलिस के अनुसार गोलो मौसी राजस्थान की रहने वाली है। वह डेरा में लंगर व्यवस्था देखती थी। पुलिस ने उस पर डेरा संगत को हिंसा के लिए भड़काने का मामला दर्ज किया था अौर उसकी तलाश की जा रही थी। मौसी और उसके भांजे गुरदत्त ने 25 अगस्त 2017 को भड़काऊ भाषण देकर संगत को आगजनी और हिंसा करने के लिए उकसाया था। हालांकि, कुछ दिन पहले पुलिस से इसके भांजे गुरदत को गिरफ्तार किया था।