आईफोन X के बाद अब ओपो F7, वनप्लस 6, एलजी G7 में भी आ सकता है नॉच फीचर

आईफोन एक्स की लॉन्चिंग के वक्त इसका ‘नॉच’ फीचर सबसे ज्यादा सुर्खियों में था। आइफोन के इस नए फीचर का शुरुआत में काफी मजाक उड़ाया जा रहा था लेकिन अब लगता है कि एंड्रॉयड फोन निर्माता कंपनियों के लिए ‘नॉच’ फीचर मजाक का नहीं बल्कि काम का विषय बन गया है। आईफोन एक्स डिस्प्ले के सामने की तरफ लगे ‘नॉच’ को अब दूसरी एंड्रॉयड कंपनियां भी अपने डिवाइस में इस्तेमाल करने जा रही हैं। इसकी झलक स्पेन में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में देखने को मिली जब आसुस ने अपने जेनफोन 5Z के फ्रंट में ‘नॉच’ फीचर लगे होने की घोषणा की। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ओपो, वनप्लस और एलजी जैसी स्मार्टफोन्स कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स में ‘नॉच’ फीचर देने जा रही हैं। डालतें हैं उन स्मार्टफोन्स पर एक नजर जिनमें दिए जा सकतें हैं ‘नॉच’ फीचर।

एलजी के नए स्मार्टफोन को लेकर कई कयास लगाएं जा रहे हैं। ऐसे में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलजी जी7 के फीचर्स लीक हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एलजी जी 7 का लुक एप्पल के आईफोन एक्स से काफी मिलता जुलता है। फोन में ‘नॉच’ फीचर का इस्तेमाल किया गया है।