स्ट्रोंग मैन चैम्पियनशिप लीग में रश्मि का नेशनल लेवल पर दूसरा स्थान

खबरें अभी तक।  एक बार फिर हरियाणा की छोरी ने अपने प्रदेश और शहर का नाम पूरे देश में चमकाया। करनाल की धाकड़ छोरी रश्मि ने 65 किलो भार वर्ग में 40 किलो वजन लेकर दौडऩे,  40 किलो भार लेकर खड़े रहकर प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर स्ट्रोंग मैन चैम्पियनशिप लीग में दूसरा स्थान हासिल कर अपने माता- पिता के साथ शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता पूरे देश से लड़कियों ने भाग लिया था जिसमे रश्मि कम्बोज ने हरियाणा की माटी का दम दिखाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। रश्मि काम्बोज गांव बयाना की रहने वाली है जो गांव से रोजाना आकर करनाल शहर के एक निजी जिमखाने में  प्रेक्टिस करती थी। एक साल तक खूब मेहनत कर रश्मि ने प्रतियोगिता में जीत हासिल की है। जिसके बाद अब नेशनल के लिए करनाल की इस बेटी का चयन हो गया है।

रश्मि इंटरनेशनल में जाकर अपने देश की तरफ से खेलना चाहती हैं और देश का प्रतिनिधित्व कर अपने प्रदेश, शहर और अपने मां-बाप का नाम पूरी दुनिया चमकाना चाहती हैं जिसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।