चैक पोस्ट पर लकड़ी से भरी टैक्टर ट्राली जब्त

खबरें अभी तक।  मैहतपुर के मेन बाजार में फोरैस्ट चैक पोस्ट पर मंगलवार को वन नाके पर तैनात वन कर्मियों ने एक टैक्टर ट्राली में लदी अवैध लकड़ी पकड़ी जो पंजाब में बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। बताया गया है कि टैक्टर ट्राली में लाद कर ले जाई जा रही यह लकड़ी बिना किसी विभागीय परमिशन के ही थी।

पूछताछ पर ट्रैक्टर चालक के पास लकड़ी से संबंधित कोई भी कागज नहीं मिले, केवल एक पर्ची ट्रैक्टर चालक के पास थी, जिसमें लकड़ी को ले जाने की परमिशन देने बारे लिखा था।  स्थानीय वन चैक पोस्ट पर तैनात वन खंड अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह तकरीबन 10 बजे बिना नम्बर की ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ी (बालन) पकड़ी है। वन कर्मियों ने कार्रवाई करते हुए इसकी जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी और लकड़ी को ट्रैक्टर ट्राली सहित कब्जे में ले लिया है।

2 दिन पहले भी पकड़ी है लकड़ी से भरी कैंटर
2 दिन पहले भी एक कैंटर को भी अवैध रूप से पंजाब को लकड़ी ले जाते हुए पकड़ा गया था। स्थानीय वन खंड अधिकारी संदीप कुमार के मुताबिक उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कैंटर तथा ट्रैक्टर ट्राली को लकड़ी सहित कब्जे में लेकर वन काष्ठ डिपो घंडावल भेज दिया गया है।