कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों को करेगी जयराम सरकार उजागर

खबरें अभी तक। हिमाचल की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों को अब जयराम सरकार उजागर करेगी। इसको लेकर जल्द ही सरकार श्वेत पत्र भी जारी करेगी। बुधवार को हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन सदन में परिवहन निगम की बसों की खरीद को लेकर काफी गहमा-गहमी दिखी।

विधानसभा में पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में खरीदी गई JNNURM की बसों का मामला गूंजा। सदन में वैट लीज पर ली गई बसों पर भी विधायकों ने आपत्ति जताई। इसके बीच परिवहन मंत्री गोबिंद ठाकुर ने सदन में घोषणा की कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में खरीदी गई बसों को लेकर राज्य सरकार श्वेत पत्र जारी करेगी।

प्रश्नकाल के दौरान गोबिंद ठाकुर ने बीजेपी सदस्य राकेश पठानिया के अनुपूरक सवाल के जवाब इसकी घोषणा की। पठानिया ने मांग की थी कि पिछले कार्यकाल के दौरान जो बसों की खरीद हुई है, उसमें भारी अनियमितताएं हुई हैं और क्या उसे लेकर सरकार श्वेत पत्र जारी करेगी।