मोहम्मद शमी को लगा एक और बड़ा झटका, मैच फिक्सिंग के आरोप की होगी जांच

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही हैं। पहले बीसीसीआइ ने उनका केंद्रीय अनुबंध होल्ड पर डाल दिया था। इसके बाद उनके आइपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है और अब एक और बड़ी खबर आई है जिससे इस भारतीय क्रिकेटर को बड़ा झटका लग सकता है। शमी को बीसीसीआइ अब एक और झटका देने जा रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड शमी पर लगे मैच फिक्सिंग आरोपों की जांच कराएगा।

बुधवार सुबह कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के प्रमुख विनोद राय ने बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट के हेड नीरज कुमार को ई-मेल भेजकर इस मामले की जांच करने को कहा है। सीओए प्रमुख विनोद राय ने एक हफ्ते के भीतर जांच रिपोर्ट एसीयू को अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है। बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी के अलावा सभी पदाधिकारियों को भी ये ई-मेल भेजा गया है।