राहुल गांधी ने GST को लेकर पीएम मोदी पर साधा था निशाना, स्‍मृति ईरानी ने 54 मिनट में दिया ये जवाब

ख़बरें अभी तक: जीएसटी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच ट्विटर पर जोरदार बहस हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी पर वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए तंज कसा और लिखा, “मोदी जी गब्बर सिंह टैक्स के आतंक की चर्चा अब दुनिया भर में हो रही है, वर्ल्ड बैंक कहता है कि यह दुनिया में दूसरा सबसे ऊंचा जीएसटी है और साथ ही यह सबसे जटिल टैक्स प्रणाली भी है।” राहुल गांधी को इस ट्वीट को किये हुए एक घंटे भी पूरे नहीं हुए कि बीजेपी सरकार की ओर से इसका जवाब आ गया। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 54वें मिनट में राहुल के आरोपों का जवाब लेकर ट्विटर पर आईं  और कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला किया। राहुल गांधी ने अपना ट्वीट दोपहर 1 बजकर 56 मिनट पर किया था, जबकि स्मृति ईरानी का जवाब 2 बजकर 50 मिनट पर आया।

स्मृति ईरानी ने कहा, “भारत के लिए राहुल गांधी की घृणा आश्चर्यजनक है, जब वर्ल्ड बैंक ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए भारत के बढ़ी हुई  रैंकिंग की तारीफ की, उन्होंने रिपोर्ट को बकवास करार दिया। अब वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट को चुनिंदा रूप से बताते हैं और भारत की प्रगति को कम बताते हैं।” स्मृति ईरानी ने एक और ट्वीट किया और कहा, ” आदरणीय राहुल जी यदि आप दुनिया के सबसे लंबे ताजपोशी समारोह से आप फ्री हो चुके हैं, तो मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस लेख को पढ़िए और अपना ज्ञान बढ़ाइए।”