200 बदलावों से साथ लॉन्च हुई Triumph की नई Tiger 800, होंडा की इस बाइक से होगा मुकाबला

ट्रायम्फ ने भारत में अपनी नई टाइगर 800 को लॉन्च कर दिया है। नई नई टाइगर 800 में 4 कलर्स का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक के लिए 50 से ज्यादा एक्सेसरीज भी ऑफर की हैं जिन्हें ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से चुन कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लॉन्च पर बोलीवुड एक्टर अमित साध भी मौजूद रहे, अमित खुद ट्रायम्फ के फैन हैं।

ट्रायम्फ टाइगर 800 को 3 वर्जन में उतारा गया है जोकि टाइगर 800 XR, टाइगर 800 XRx और टाइगर 800 XCx हैं। इस बाइक में करीब 200 बदलाव हुए हैं, और दिल्ली में इनकी एक्स-शो रूम कीमत इस तरह से हैं…

1. ट्रायम्फ टाइगर 800 XR: Rs. 11.76 lakh

2 ट्रायम्फ टाइगर 800 XRx: Rs. 13.13 lakh

3. ट्रायम्फ टाइगर 800 XCx: Rs. 13.76 lakh

ट्रायम्फ टाइगर 800 में 800cc का इन-लाइन थ्री सिलिंडर इंजन लगा है जो 94bhp की पावर और 79Nm का टॉर्क देता है।  इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है और यह लो स्पीड पर बढ़िया रिस्पांस देता है।  कंपनी ने इस बाइक में करीब 200 बदलाव किये हैं।