अब शमी ने जारी कर दी बैंक स्टेटमेंट, हसीन के आरोप को नकारा

पत्नी हसीन जहां द्वारा चेक से भुगतान रुकवाने के आरोपों के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी ने बैंक स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें चेक से किए गए भुगतान का पूरा ब्योरा दर्ज है। शमी द्वारा जारी स्टेटमेंट के मुताबिक गत 20 मार्च को हसीन के खाते में शमी के चेक (संख्या 303718) के जरिए एक लाख रुपये का भुगतान हुआ है, जबकि इसी दिन हसीन जहां ने मीडिया के सामने दावा किया था कि शमी ने चेक से भुगतान पर रोक लगा दी है। हसीन ने कहा था कि शमी ने उन्हें कभी भी पत्नी का दर्जा नहीं दिया और खर्च के लिए रुपये भी नहीं देते। इसके बाद शमी ने अपने बैंक स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें मार्च महीने के लेन-देन का ब्योरा है। उनके खाते से पिछला लेनलेन 20 मार्च को हसीन जहां के ही खाते में हुआ है।

हसीन को चाहिए सिर्फ रुपये : ससुर

शमी के चाचा यानी हसीन जहां के चचेरे ससुर खुर्शीद अहमद ने दावा किया-‘हसीन अपने नाम संपत्ति कराने के लिए ही झूठे आरोप लगा रही है। वह शमी के रुपये से महीने में लाखों की शॉपिंग कर रही है। उसे सिर्फ रुपये चाहिए। हम लोगों ने मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन वह चाहती है कि उसके नाम पर अभी संपत्ति खरीदकर दी जाए। उसका यह सारा खेल रुपये ऐंठने के लिए है। वह शमी का कैरियर इसीलिए बर्बाद कर रही है। उल्लेखनीय है कि हसीन जहां ने शमी पर विवाहेत्तर संबंधों को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने की प्राथमिकी कोलकाता पुलिस के पास दर्ज कराई है, जिसकी जांच चल रही है।