नवरात्रि की स्पेशल थाली का मजा मिलेगा यहां, दिल्ली और आसपास के लोग वीकेंड कर सकते हैं प्लान

नवरात्रि पर ज्यादातर लोग घूमने-फिरने से बचते हैं, क्योंकि इस दौरान उनके पास खाने-पीने के ज्यादा ऑप्शन नहीं रहते. साथ ही थकावट भी हो जाती है. अगर आप भी ऐसा ही सोचकर कहीं घूमने-फिरने से परहेज कर रहे हैं, तो आपको ऐसा करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. दिल्ली और इसके आसपास के लोग नवरात्रि की स्पेशल थाली चखने के लिए खास जगहों पर जा सकते हैं.

अगर आप नवरात्रि की स्पेशल थाली को चखनें के साथ कहीं घूमना-फिरना भी चाहते हैं. तो आप साकेत के गार्डन ऑफ फाइव सेंसेंज, कुतुब मीनार जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.

आप तरह-तरह की मिठाईयां खाने की शौक रखते हैं, तो आप यहां आकर जायके चख सकते हैं. यहां आपको मिठाईयों के अलावा भी बहुत कुछ मिलेगा. न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी के पास हुमायुं का मकबरा, वाइन क्राफ्ट म्यूजियम जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.

 ग्रेटर कैलाश की मैन मार्केट में जाकर आप शॉपिंग का मजा ले सकते हैं. आप यहां कर्मा किस्मत की नवरात्रि थाली का मजा भी ले सकते हैं. आपको यहां घर के लिए और भी सामान मिल जाएगा. आप यहां खिड़की मस्जिद, लोट्स टेम्पल जैसी जगहों पर घूम सकते हैं. यहां से ये जगह बहुत पास पड़ेगी.