लंगर पर जीएसटी को लेकर पंजाब की राजनीति गरमाई

खबरें अभी तक।  लंगर पर जीएसटी को लेकर पंजाब की राजनीति गरमा गई है। वीरवार को अकाली के अध्यक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। उनसे दरबार साहिब में लंगर के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सामान पर से जीएसटी को समाप्त करने की मांग की है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले पंजाब सरकार ने श्री दरबार साहिब, दुर्गियाणा मंदिर, वाल्मीकि तीर्थ पर लंगर के लिए खरीदे जाने वाली सामग्री पर लगने वाले जीएसटी में से प्रदेश के 50 फीसदी हिस्से को माफ करने का एलान किया था। वीरवार को सुखबीर ने इस मुद्दे पर दिल्ली गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा अकालियों के दल के साथ शाह के साथ मुलाकात की।

सुखबीर ने कनाडा, यूके, यूएस में रहने वाले सिखों के मसलों को भी उठाया। उन्होंने कहा कि अमित शाह की प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक रही। अकाली दल प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि यह धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मुद्दा है। दरबार साहिब में लंगर की सेवा पर जीएसटी लगने से करोड़ों रुपए का बोझ पड़ रहा है। इसलिए केंद्र सरकार अपना हिस्सा न ले।