नीरव मोदी पर कसता जा रहा शिकंजा, ED ने अटैच की 25 करोड़ की संपत्ति

13,540 करोड़ के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की संपत्तियों को अटैच किया है। ईडी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गुरुवार को नीरव मोदी के मुबई स्‍थित आलीशान घर ‘समुद्र महल’ में सीबीआई टीम के साथ सर्च किया था जो शनिवार सुबह तक जारी रहा।

इस दौरान 15 करोड़ के गहने, 1.40 करोड़ की कीमत वाली अच्‍छी क्‍वालिटी की घड़ियां और एम.एफ हुसैन, के के हेब्‍बर, अमृता शेरगिल के आर्टवर्क समेत 10 करोड़ रुपये वाली पेंटिंग्‍स को जब्‍त किया गया। ईडी ने नीरव मोदी की 10 करोड़ के हीरे की अंगूठी को अटैच कर दिया।

डायमंड व्‍यापारी व उसके अंकल गीतांजलि ग्रुप के मेहुल चौकसी के खिलाफ एक अलग मामला दर्ज कराए जाने के बाद ईडी हरकत में आयी। अब तक इडी ने पूरे देश में 251 संपत्‍तियों पर छापेमारी की है और हीरा, सोना, कीमती पत्‍थरों व मोतियों को जब्‍त किया है। इससे पहले ईडी ने नीरव मोदी ग्रुप व मेहुल चौकसी ग्रुप की 7,638 करोड़ को भी अटैच किया है। चौकसी, नीरव मोदी अपने परिवार समेत जनवरी में ही देश से बाहर चले गए।