जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में जैश से जुड़े दो पाकिस्तानी आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तान के दो आतंकी मारे गए। दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। सुरक्षा बलों को अनंतनाग के दूर इलाके में शिस्त्रागाम में आतंकियों के छुपे होने की विशेष सूचना मिली थी।

शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय रायफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) के जवानों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों के मुताबिक जैसे ही सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने गोलीबारी की, तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। आतंकी भाग न निकलें, इसके लिए इलाके में तगडी घेराबंदी की गई थी।

रात में आतंकियों की ओर से गोलीबारी रक गई। शनिवार सुबह उन्होंने फिर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से मिली चीजों से पुष्टि हुई कि मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे। प्राथमिक जांच में यह भी पता चला है कि मारे गए आतंकी पाकिस्तानी थे। हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे।