लोटस एसयूवी इन चार वर्षों के भीतर होगी लॉन्च, वोल्वो और टोयोटा वाला दिया जा सकता है इंजन

लोटस के सीईओ जीन मार्क गेल्स ने खुलासा किया है कि वह अपनी नई एसयूवी को आने वाले चार वर्षों के भीतर लॉन्च करेगी। ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी अपनी सहायक कंपनी कंपनी गीली से नई एसयूवी के लिए चैरी-पिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी। गीली चीन की कार निर्माता कंपनी है जो लेवान्ते साइज की कार बनाती है और इनका वजन दो टन से कम होता है।

गीली के स्वामित्व वाली वोल्वो इस एसयूवी पार्ट्स का बड़ा स्रोत होगी। कार में SPA प्टेटफॉर्म के उपकरण इस्तेमाल किए जाएंगे। यह वही प्लेटफॉर्म है जो वोल्वो XC90 और XC60 में इस्तेमाल किया गया है। दोनो एसयूवी हल्के वजन की हैं। इसके अलावा SPA स्ट्रक्चर कार को 4-सिलेंडर तक ही सीमित कर देगी।

गेल के मुताबिक कार हाइब्रिड वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें वोल्वो XC90 वाला ट्विन इंजन हाइब्रिड दिया जाएगा जो 401bhp की पावर जनरेट करता है। ऐसा माना जा रहा है कि लोटस इस एसयूवी में पावर बढ़ाने के लिए टोयोटा के इंजन का भी इस्तेमाल कर सकती है।