टाटा की नेक्सन को चुनौती देगी डेटसन की नई SUV, जानिये बड़ी बातें

इस समय भारतीय कार बाजार में कॉम्पैक्ट और सब-4 मीटर SUV और क्रॉसओवर की डिमांड बढ़ने लगी है, टाटा में कम बजट में नेक्सन को उतार कर इस सेगमेंट में ज्यादा कंपटीशन बढ़ा दिया है, खबर यह भी आ रही है कि डैटसन भी अपनी गो-क्रॉस को इसी साल भारत में उतार की तैयारी करने में लगी है, इससे पहले कंपनी इंडोनेशिया में गो-क्रॉस को पेश कर चुकी है। आइये जानते है नई गो-क्रॉस के बारे में।

इंजन और फीचर्स-

माना जा रहा है कि भारत में डैटसन अपनी गो-क्रॉस पेट्रोल और डीजल इंजन में उतार सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 68 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क देगा। साथ ही कार में 1.5 लीटर का के9के डीज़ल इंजन दिया जा सकता है, इसकी पावर 64 पीएस होगी। रेगुलर इंजन के मुकाबले इस कार में लगा इंजन थोड़ा पावर हो सकता है। गो-क्रॉस नया6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो ब्लूटूथ, ऑक्स-इन, यूएसबी को सपोर्ट करता है।ऑटो एक्सपर्ट टूट धवन के मुताबिक गाड़ियां बनाना और बेचने के अलावा सबसे अहम् होता है कि ग्राहकों को बेहतर सर्विस देना, अब जो कंपनी बढ़िया आफ्टर सेल सर्विस देगी उसकी की कार खरीदना फायदेमंद होता है। इसलिए ग्राहकों को भी इस बात पर विशेष ध्यान देना चाइये की कौन की कंपनी कैसी सर्विस देती है, क्योकिं गाड़ियां तो सभी अच्छी ही बनाते हैं। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इस समय टाटा की नेक्सन कम कीमत में एक अच्छा ऑप्शन है, टाटा मोटर्स ने भी अपने आप को काफी इम्प्रूव किया है।