शार्प Aquos S3 दुनिया का सबसे पतला 6 इंच स्मार्टफोन लॉन्च, पढ़ें किनसे मुकाबला

 जापानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शार्प ने Aquos S3 स्मार्टफोन को पेश किया है। फोन को NTD 11990 यानि की लगभग 26700 रुपये की कीमत में उतारा है। फोन की विशेषताएं इसकी 6 इंच स्क्रीन के साथ ड्यूल रियर कैमरा, AI पर आधारित फ्रंट स्नैपर और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस फोन का मुकाबला ओप्पो F5 और हॉनर व्यू 10 जैसे स्मार्टफोन्स से होगा।

डिजाइन की बार करें तो फोन का साइज 148.2mm x 74.2mm है। यह 6 इंच LG V30 से भी पतला है। इसे दुनिया का सबसे पतला 6 इंच स्मार्टफोन बताया जा रहा है। डिवाइस में 6 इंच आईपीएस FHD+ एलसीडी पैनल दिया गया है। इसका अस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है। इसके 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो डिस्प्ले के टॉप पर नॉच दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 पर कार्य करता है। फोन में 3200 mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कैमरा: कैमरा के मामले में Aquos S3 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर में 12MP + 13MP वाइड और टेली लेंस दिया गया है। सेकेंडरी 13MP का टेली लेंस कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा में AI मोड इनेबल है।