नौकरी दिलाने के नाम पर बंटी-बबली ने हजारों बेरोजगारों को लगाया चूना

नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से हजारों रुपये की ठगी करने के आरोप में साइबर क्राइम पुलिस ने दिल्ली से एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि बंटी-बबली फिल्म के किरदार की तरह दोनों छह माह में दो हजार लोगों को अपना शिकार बना चुके थे। आरोपित युवती 12वीं कक्षा तक पढ़ी है, जबकि युवक ने एमबीए किया है।

एसपी साइबर क्राइम शैलेंद्र चौहान ने बताया कि भोपाल के सिकंदरी सराय में रहने वाले नफीस खान एमपी ऑनलाइन कियोस्क संचालक हैं। उन्होंने साइबर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसके मुताबिक एक फरवरी को एक लड़की वेबसाइट ‘नौकरी सर्च डॉट इन’ पर अपना प्रोफाइल अपडेट करवाने के लिए आई थी। उसके द्वारा वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल डाटा अपडेट करने के बाद फीस 199 रुपये वेबसाइट पर जमा करना अनिवार्य था। जब उन्होंने संबंधित वेबसाइट पर रुपये जमा किए तो पेमेन्ट डिक्लाइन्ड हो गया। साथ ही लड़की का डाटा सबमिट नहीं हो पाया। जब उन्होंने अपना बैलेन्स चेक किया तो 199 रुपये के बजाय पांच हजार रुपये उनके खाते से निकल गए।