घर बैठे LIC पॉलिसी से ऑनलाइन जोड़ें आधार और पैन कार्ड, जानिए पूरा प्रोसेस

खबरें अभी तक। सरकार के आदेश के मुताबिक अब हर किसी के लिए अपनी एलआईसी पॉलिसी के साथ अपने आधार और पैन को लिंक करना अनिवार्य है। भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी यह जानकारी उपलब्ध करवाई है। एलआईसी ने अब अपने यूजर्स के लिए एक खास सुविधा उपलब्ध करवाई है ताकि वो अपने आधार और पैन को पॉलिसी से लिंक कर पाएं। गौरतलब है कि भारत सरकार ने सभी बीमा कंपनियों से कहा है कि वो अपने ग्राहकों से उनके आधार की डिटेल प्राप्त करें।

भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने इससे पहले एक बयान जारी कर कहा था कि बीमा पॉलिसियों के साथ आधार को लिंक करवाया जाना जरूरी है। साथ ही इरडा ने बीमाकर्ताओं को भी निर्देश दिए थे कि वो इन मानकों का नियमत: पालन करें। वहीं दूसरी तरफ एलआईसी ने अपने यूजर्स को आगाह करते हुए कहा कि है उसकी ओर से ऐसे कोई भी एसएमएस सुविधा जारी नहीं की गई है जो कि पॉलिसी को आधार से लिंक करने की सुविधा देती हो।