स्मृति मंधाना की तूफानी पारी से भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

भारतीय टीम ने महिला टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों में तेज-तर्रार पचासा जड़ा, जिसकी बदौलत टीम ने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की।

मंधाना ने 41 गेंदों का सामना करते हुए कुल 62 रन बनाए। मंधाना का यह टूर्नामेंट में तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान आठ चौके और एक छक्का लगाया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को महज 107 रन के स्कोर पर समेट दिया और फिर 4.2 ओवर रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद भारतीय स्पिनरों ने मिलकर नौ विकेट अपने नाम किए। ऑफ स्पिनर अनुजा पाटिल ने तीन विकेट चटकाए, जबकि राधा यादव, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव को दो दो-विकेट मिले।

हालांकि इस मैच के नतीजे का टूर्नामेंट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि भारतीय टीम शुरुआती तीन मैच गंवाकर पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है। भारत को ऑस्ट्रेलिया से दो और इंग्लैंड से एक मैच में हार मिली है।