घोड़ी पालने से नहीं लड़कियों को परेशान करने से हुई दलित युवक की मौत

खबरें अभी तक। गुजरात पुलिस ने शनिवार को दावा किया कि स्थानीय लड़कियों को परेशान करने के कारण भावनगर जिले में युवक की हत्या हुई थी। इससे पहले की खबरों में बताया था कि घोड़ी रखने के कारण दबंगों ने दलित युवक की हत्या कर दी। यह हत्या बीते गुरुवार को हुई थी।

जिले के पुलिस अधीक्षक प्रवीण माल ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 21 वर्षीय प्रदीप राठौड़ की हत्या इसलिए नहीं की गई क्योंकि वह दलित था और ऊंची जाति के लोगों को उसके घोड़ी रखने पर आपत्ति थी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले रखा है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक की हत्या सिर्फ घोड़ी पालने के कारण नहीं की गई है। एफआइआर में हत्या का कारण यही बताया गया है। इसके विपरीत हमें युवक के आपत्तिजनक व्यवहार की कई शिकायतें मिली हैं। संभव है कि कुछ लोगों ने इसी कारण उसकी हत्या की होगी। हम हत्या के असली कारणों का पता लगाने और दोषी को पकड़ने में जुटे हैं।’