अरूणाचल में भारतीय टेलिकॉम पर चीनी टेलीकॉम का कब्जा, फोन में आ रहा है “वेलकम टू चाईना”

खबरें अभी तक। चीन और भारत के बीच पिछले काफी समय से बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. फिर चाहे वह उत्तराखंड से सटा हुआ हिस्सा हो या फिर अरुणाचल प्रदेश के पास का हिस्सा, हर जगह चीन अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करता है. इस बीच एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. अरुणाचल प्रदेश के किबिथू और काहो इलाके में फोन में नेटवर्क आना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन अचानक वहां पर सभी फोनों में ‘वेलकम टू चाइना’ लिखा आ जाता है.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, वहां के एक व्यक्ति का कई घंटे तक फोन बंद रहा है तभी अचानक स्क्रीन पर वेलकम टू चाइना लिखा आ जाता है. यानी साफ है कि अरुणाचल के इन इलाकों में भारतीय कंपनियों का नेटवर्क नहीं पकड़ पा रहा है, बल्कि चीनी कंपनियों के पूरे नेटवर्क आ रहे हैं. जो कि एक चिंता का विषय है.

इतना ही काफी नही है बल्कि इस दौरान मोबाइल पूरी तरह से बदल जाता है, जिसमें चीन की भाषा, चीन का समय जारी हो जाता है. गौरतलब है कि भारत-चीन बॉर्डर का ये हिस्सा अभी विकास से वंचित है. इस इलाके में एक ही सड़क है, लेकिन ये भी कई दफा भूसख्लन के कारण बंद ही पड़ जाती है.