10वीं और 12वीं की परीक्षाएं बुधवार को हुई संपन

खबरें अभी तक। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं बुधवार को संपन हो गई। बोर्ड ने आमामी 20 मई को परीक्षा परिणाम घोषित करने का एलान भी कर दिया है। भिवानी में बोर्ड के चेयरमेन जगबीर सिंह ने कहा कि बोर्ड ने परीक्षाओं के साथ ही मार्किंग भी शुरु कर दी है।

चेयरमेन ने कहा कि इस बार परीक्षाओं में करीबन पांच हजार नकल के केस बनाए गए हैं…जो अब तक का रिकार्ड। उन्होंने कहा कि इस बार बोर्ड ने परीक्षा में झज्जर से हाईटेक तरीके से नकल का एक मामल भी पकड़ा है। फरमाणा गांव में एक युवक के इग्जाम बोर्ड से चिप जैसे डिवाईज को बरामद किया था।