पीजी कालेज में दो दिवसीय रोजगार मेले का समापन

खबरें अभी तक। नालागढ़ के पीजी कालेज में दो दिवसीय रोजगार मेले का समापन हो गया है. मेले में एक हजार से अधिक युवाओं ने भाग लिया. जिसमें पहले दिन 30 युवाओं को और दूसरे दिन 22 युवाओं को रोजगार मिला है. कालेज के प्राचार्य केसी महंत ने बताया कि सरकार ने नालागढ़ कालेज को सेंटर आफ एक्सीलेंस चुना है. जिसके तहत भविष्य में भी इसी तरह से रोजगार मेले यहां पर लगाए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि मेले में आरबीएल, एचडीएफसी, टाटा केपीटल, महिंद्रा फाइनांस, जनलक्ष्मी, टाटा मोटर फाइनांस व एक्सीस बैंक ने शिरकत की. स्किल लैब रिसोर्स के निदेशक डा. हिमेश शर्मा ने कहा कि कालेज का यह सेंटर युवा व उद्योगों के बीच बांध का कार्य कर रहा है. और युवाओं का समर्थ्य बढ़ा कर. उनके कौशल विकास का सृजन करने का प्रयास कर रहा है.