व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए फिर से लेकर आया है एक शानदार फीचर, जरूर देखें

खबरें अभी तक। भारत सहित पूरी दुनिया में लोगों की पहली पसंद बनने वाला  इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) नया फीचर लेकर आया है. अभी यह फीचर व्हाट्सएप एंड्रायड एप के बीटा वर्जन में उपलब्ध है. नए फीचर की मदद से आप वॉयस मैसेज की रिकॉर्डिंग को लॉक कर पाएंगे. इससे आपको वॉयस मैसेज की रिकॉडिंग करने में सुविधा होगी. आपको बता दें कि इस फीचर को पहले WhatsApp के आईफोन एप में शुरू किया गया था. इसके जरिए यूजर व्हाट्सएप पर लंबा वॉयस मैसेज बिना किसी परेशानी के रिकॉर्ड कर पाएंगे. इसमें आपको वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए लगातार रिकॉर्ड बटन पर अंगुली नहीं रखनी होगी.

रिकॉर्डिंग के बाद सुन सकेंगे मैसेज

जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप में किसी वॉयस मेसेज को भेजने से पहले सुनने की सुविधा दिए जाने पर भी टीम काम कर रही है. एंड्रायड के व्हाट्सएप बीटा एप में दिया गया लॉक वॉयस रिकॉर्डिंग फीचर नवंबर 2017 से आईफोन वाले फीचर से मिलता-जुलता है. नए फीचर में अगर आप वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए माइक आइकन पर होल्ड करके इसे लॉक आइकन की तरफ स्वाइप करना होगा. इसके बाद आप बिना होल्ड किए ही लंबा वॉयस मैसेज रिकॉर्ड कर पाएंगे. इसके बाद रिकॉर्डिंग पूरी होने पर आप  पर क्लिक कर दें. जल्द ही रिकॉर्डिंग की गई आवाज को भेजने से पहले सुनने का भी फीचर शुरू होने की उम्मीद है.