CWG 2018 : भारत के ओमप्रकाश मिथरवाल ने 25 मीटर एयर पिस्टल में जीता कास्य

खबरें अभी तक। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में भारत शानदार प्रदर्शन कर के लगातार हर दिन सोने की बारिश कर रहा है. खेलों के सातवें दिन भारत के लिए ओम प्रकाश मिथरवाल ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में  कांस्य पदक जीत लिया. यह मिथरवाल की दूसरा पदक है इससे पहले भी उन्होंने 10 मीटर स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता था. उन्होंने कुल 201.1 स्कोर के साथ कांसे पर कब्जा जमाया. वहीं जीतू राय ने निराश किया. वे 105 का स्कोर कर पहले ही पदक की दौड़ से बाहर हो गए.

इस प्रतियोगिता में स्वर्ण आस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाचोली के नाम रहा जिन्होंने 227.2 का कुल स्कोर करते गुए गेम रिकार्ड बनाया. वहीं रजत पदक बांग्लादेश के शकील अहमद के नाम रहा जिन्होंने 220.5 का स्कोर किया. भारत को अब तक 11 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं. जबकि सिल्वर केवल चार और सात कांस्य पदक के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 22 हो गई है. अंक तालिका में भारत अभी तीसरे स्थान पर बना हुआ है. सातवें दिन भारत को मुक्केबाजी से पदक की उम्मीद है.

भारत की ओर से इससे पहले 10 मीटर स्पर्धा में गोल्ड जीत चुके जीतू राय और ओम मिथरवाल ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई मिथरवाल और जीतू ने यहांक्वालिफिकेशन में क्रमश: पहला और छठा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था. जीतू ने कुल 542 का स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनाई तो वहीं मिथरवाल ने 549 का स्कोर किया. मिथरवाल ने पहली सीरीज में 89, दूसरी में 90, तीसरी सीरीज में 92, चौथी सीरीज में 95, पांचवीं सीरीज में 62 और आखिरी सीरीज में 94 का स्कोर किया. वहीं जीतू ने 93, 91, 87, 89, 93, 89 का स्कोर किया.