गूगल ने फिर याद किया हिंदी सिनेमा के इस कोहिनूर को और समर्पित किया डूडल

खबरें अभी तक। अपने चिर परिचित अंदाज़ में गूगल हमेशा अपने डूडल के ज़रिए बड़े और लेजेंड सितारों को श्रद्धांजली देने का काम करता है.कुछ ऐसा ही डूडल आज गूगल ने के एल सहगल के जन्मदिन पर उन्हे समर्पित किया है. सहगल भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार केएल सहगल का फिल्मी करियर महज 15 सालों का रहा लेकिन इन 15 सालों में उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपनी कभी न भूल पाने वाली पहचान बनाई. उनका पूरा नाम कुंदन लाल सहगल था और उनका जन्म 11 अप्रैल 1904 को हुआ था. साल 1932 से लेकर 1947 तक का दौर उनका दौर कहलाया था. इन 15 सालों में उन्हें फिल्मी दुनिया में बतौर सिंगर और एक्टर कोई टक्कर देने वाला नहीं था. केएल सहगल को भारत का पहला सुपरस्टार माना जाता है.

15 सालों में 200 गाने गाए और बन गए फिल्म जगत के राजा

अपने फिल्मी करियर में सहगल जी ने लगभग 200 फिल्मी गाने गाए थे. उनके गाने आज भी उनकी यादों को ताजा कर देते हैं और आज भी कई यूवा उनके गाने गुनगुनाते हैं. उन्होंने फिल्मी दुनिया को एक नई ऊंचाई दी. उन्होंने, ‘जब दिल ही टूट गया’, ‘एक बंग्ला बने न्यारा’, ‘हम अपना उन्हें बना न सकें’, ‘दो नैना मतवाले तिहारे’, ‘मैं क्या जानू क्या जादू है’, ‘किताबें’, ‘तकदीर’ जैसे कई गाने गाए हैं. 1931 में फिल्मी दुनिया से जुड़ने वाले सहगल ने कुछ ही सालों में इंडस्ट्री में खुद के लिए अलग मुकाम बनाया.