भारतीय रेल रेलवे कोच को बनाएगा 5 स्टार होटल की तरह

खबरें अभी तक। रेलवे की खराब दशा से हर कोई परेशान है लेकिन अब बहुत जल्द यह दौर खत्म हो जाएगा जिसके बाद एक नया दौर य़ुरू हो जाएगा. कपूरथला, पंजाब स्थित रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) ने देश के पहले स्मार्ट कोच का निर्माण शुरू कर दिया है। इसमें एशो-आराम की वे सभी सुविधाएं मुहैया होंगी, जो अमूमन हवाई जहाज और फाइव स्टार होटलों में हुआ करती हैं।

लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहा पहला कोच जून तक तैयार हो जाएगा. स्मार्ट कोच में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. कॉल बेल, वाई-फाई, एलईडी लाइट्स, आरामदायक सीट, सेंटर टेबल, मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग के अलावा खिड़कियों पर कंप्यूटराइज्ड ऑटोमैटिक पर्दे लगे होंगे, जिन्हें रिमोट के जरिए उतारा-चढ़ाया जा सकेगा. कोच के बाहर इलेक्ट्रानिक रिजर्वेशन चार्ट लगेगा. ऑटोमैटिक कंपैक्ट अरेंजमेंट वाले डस्टबिन लगेंगे.

रेलवे के सभी आरसीएफ कपूरथला के महाप्रबंधक सत्य प्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि स्मार्ट कोच में प्रत्येक सीट के पीछे एलईडी स्क्रीन नहीं लगेगी, बल्कि इंटरनेट के जरिए यात्रियों के स्मार्ट फोन को ही कोच के इंटरटेनमेंट सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा. यात्री अपनी मर्जी के मुताबिक करीब 60 तरह के कार्यक्रम देख सकेंगे।