देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ब्रांड बनी मारुति सुजूकी

खबरें अभी तक। कारों के अनेकों ब्रांड भारत में लोगों द्वारा पसंद किए जाते है लेकिन  देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी का दबदबा घरेलू बाजार में बढ़ता ही जा रहा है. पिछले वित्त वर्ष में कारों की बिक्री के जो आंकड़े मंगलवार को जारी किए गए हैं, उनके मुताबिक सबसे ज्यादा बिकने वाली पांचों कारें मारुति सुजुकी की ही हैं. यही नहीं सबसे ज्यादा बिकने वाली शीर्ष दस कारों में सात मारुति सुजुकी की हैं. अन्य तीन मॉडल कोरियाई कंपनी हुंडई के हैं. अन्य कार कंपनियों के कोई मॉडल ऐसे नहीं है जिनकी बिक्री शीर्ष पांच में पहुंचती दिख रही हो.

सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) ने मार्च, 2018 और पिछले समूचे वित्त वर्ष के देश में वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक पिछले वित्त वर्ष के दौरान भारत में कुल 32.88 लाख पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई है. इसमें कारों की संख्या 21,73,950 है जो इसके पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 3.33 फीसद ज्यादा है. लेकिन यूटिलिटी व्हीकल्स यानी एसयूवी व एमपीवी आदि की बिक्री में 20.70 फीसद का इजाफा हुआ है और इनकी बिक्री 9,21,780 हो गई.