बैसाखी के पावन त्योहार पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़

खबरें अभी तक।बैसाखी के पावन अवसर पर हरिद्वार के गंगा घाट पर श्रध्दालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कियो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, बैसाखी पर्व पर दूर-दराज इलाकों से हरकी पौड़ी और गंगा घाट पर लोगों की स्नान के लिए भीड़ जमा रहती है। इसके लिए शुक्रवार सुबह से ही हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित होनी शुरू हो गई है। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मठ मंदिरों में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

बता दें कि तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि बैसाखी की सही तिथि और पुण्य काल 14 अप्रैल की सुबह से है लेकिन इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुक्रवार सुबह से ही लगना शुरू हो गया।