योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुंदेलखड़ पहुंचे

खबरें अभी तक। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड के दो दिवसीय दौरे पर है. आज सीएम जालौन के उरई में आ रहे है। जहां वे उरई के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही सीएम 387 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास के साथ लोकार्पण भी करेंगे।

सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और तैयारियों में जुटा हुआ है। बता दें कि यूपी के सीएम योगी का हैलीकाप्टर 13 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 25 मिनिट पर उरई के पुलिस लाईन के हैलीपैड पर उतरेगा. जिसके बाद उनका काफिला पुलिस लाईन से राजकीय इंटर कालेज पहुंचेगा.

जहां पर वे 387 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास के साथ लोकार्पण करेंगे. बाद में वे सरकार की एक साल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखेंगे और जन सभा को संबोधित करेंगे।