छात्रों ने प्रबंधक पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया

खबरें अभी तक। झज्जर के वल्ड मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक पर छात्रों ने धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. छात्रो का आरोप है कि कालेज प्रबंधन उनसे एंडवास में दो साल की फिस मांग रहा है. अगर एडवांस फिस नही पेय की जाती है,तो उन्हे कालेज से बाहर का रस्ता दिखा दिया जाएगा.

छात्रों का कहना है कि सभी छात्र सितबंर 2018 तक एंडवास फिस दे चुके है. लेकिन अब प्रबंधन की तरफ से उन पर 2019- 20 की फीस वसूलने के लिए जबरदस्ती की जा रही है. छात्रो का कहना है कि उनका बेच 2106 से शुरू हुआ था. जिसकी फीस वो 11 लाख 26 हजार रूपये दे चुके है.

उसके बाद सितबंर 2018 तक की 9 लाख फीस एडवांस में भी दे चुके है. लेकिन अब प्रबधंन की तरफ से 13 लाख रूपये फीस ओर एडवांस में मांगी जा रही है.