गेहूं की खरीद में भारी धांधली का मामला

खबरें अभी तक। कनीना आनाज मंडी किसानों ने गेहूं की खरीद में भारी धांधली का मामला सामने आया है जहां सरकारी गेहूं की खरीद सीधे मंडी से न होकर निजी गोदामों से की जा रही है एक व्यापारी के निजी गोदाम में मंडी से बाहर एकत्रित किए गए गेहूं को सरकारी बेग में भरा जा रहा था।

जानकारी मिलने पर मीडियाकर्मी मौके पर पंहुचे तो उन्होंने मामले का पटाक्षेप किया। बता दे कि  नियमानुसार मंडी में आने वाले किसान के गेहूं का मार्केट कमेटी की ओर से गेट पास जारी किया जाता है लेकिन इस तरह से खरीदे गए गेहूं का गेट पास मिलीभगत करके कार्यालय में बैठकर काट दिया जाता है ओर रिकार्ड की खानापूर्ति कर दी जाती है।

शनिवार को वेयरहाऊस की ओर से गेहूं की खरीद की गई है। वहीं मामले को लेकर हैफेड और वेयकहाऊस के अधिकारियों ने कहा कि अपने स्तर पर छानबीन की ओर मामले की तह तक जाने का प्रयास किया।