झारखंड निकाय चुनाव की ये है ताजा अपडेट, इतने फिसदी पड़े वोट

खबरें अभी तक। आज पूरे झारखंड के 34 शहरी निकायों के लिए मतदान जारी है। शहरों की सरकार चुनने के लिए लोग सोमवार सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों में कतार लगाकर वोट डाल डाल रहे हैं। स्थानीय निकायों के 792 पदों के लिए वोटिंग हो रही है। दोपहर एक बजे तक पूरे राज्य में करीब 41 फीसद वोट पड़ चुके हैं। 2013 में हुए चुनाव में राज्‍य में 63.65 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। जिस रफ्तार से वोटिंग हो रही है, उससे लगता है कि पिछले निकाय चुनाव का रिकार्ड टूट जाएगा। शुरुआती दो घंटों में पूरे राज्य में 13.7 फीसद वोट पड़े हैं। आज सुबह से ही तापमान चढ़ा हुआ है। 35 डिग्री तापमान मतदान केंद्रों पर वोटरों की कड़ी परीक्षा ले रहा है। राज्य में कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान में बाधा पहुंची। इसके अलावा मतदान में कहीं से कोई अवरोध नहीं।

हंगामे के बीच कपाली नगर परिषद में उपाध्‍यक्ष पद का चुनाव रद कर दिया गया है। यहां झामुमो के उपाध्‍यक्ष के प्रत्‍याशी का चुनाव चिह़़न बदल गया था। झामुमो के तीव्र विरोध पर चुनाव आयोग ने लिया निर्णय। धनबाद के चिरकुंडा नगर परिषद में एक महिला प्रत्‍याशी को वोटर को पैसे का लालच देने के आरोप में गिरफ़तार किया गया। यहीं पर वार्ड एक से चार अन्‍य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। इन लोगों पर भी वोटरों को प्रलोभन देने का आरोप है। रांची समेत राज्‍य के कई केंद्रों से मतदान खराब होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। यहां नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन और उनकी पत्‍नी वोटिंग के लिए भटकते रहे। उनका मतदान केंद्र बदल दिया गया था।