बढ़ते रेप और हिंसा को देखते हुए समाजसेवी संगठन और महिला संगठन सड़कों पर उतरे

खबरें अभी तक। महिलाओं और विशेषकर बच्चियों के प्रति बढ़ते बलात्कार के मामलों और हिंसा पर अब प्रदेश मे समाजसेवी संगठन और महिला संगठन लामबंद होकर सड़कों पर उतर आए हैं। ये सभी अपने अपने तरिके से रोष प्रदर्शन कर महिला सुरक्षा के बारे में ठोस कार्रवाही की मांग कर रहे हैं।

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भी जहां बीते शाम समाजसेवी संस्थाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर अपना रोष व्यक्त किया तो वहीं कई महिला संगठनों ने आज मुंह पर काली पट्टी बांध कर मासूम बच्चियों के साथ पेश आए दरिंदगी और हत्याओं के मामलों पर दुख जताया ओर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग की।

जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव संतोष कपूर ने कहा कि देश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। सरकार को ऐसे अपराधों को रोकने के लिए कठोर दंड वाले कानून बनाने चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।