आपको होने वाला है नुकसान, रुपए के दाम फिर गिरने वाले है नीचे

खबरें अभी तक। हर भारतीय आज के दौर में चाहता है कि उसकी भारतीय करेंसी का मूल्य अंतर्ष्ट्रिय बाजार में बड़े लेकिन ऐसा  भारतीय रुपए में डालर के मुकाबले गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार की सुबह रुपया 14 पैसा और टूटकर 65.78 के स्तर पर खुला। रुपए में इस कमजोरी की प्रमुख वजह निर्यातकों और बैंकों की और से ग्रीनबैग की ताजा मांग के चलते देखने को मिली है। मंगलवार को रुपया 15 पैसे की कमजोरी के साथ 65.64 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दोपहर तीन बजे रुपया 65.66 पर कारोबार करता देखा गया। गौरतलब है 16 अप्रैल को भारतीय रुपया 29 पैसे की गिरावट के साथ 6 महीने के निचले स्तर (65.49) पर आ गया था। वहीं 6 अप्रैल को रुपया 64.97 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

डॉलर में क्यों आई गिरावट?

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया ने बताया डॉलर के मुकाबले रुपए में आई इस कमजोरी की प्रमुख वजह क्रूड की कीमतों में लगातार हो रहा इजाफा है। मौजूदा समय में WTI क्रूड 67.06 और ब्रेंट क्रूड 72.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं रुपये के कमजोर होने के अन्य कारणों का बात की जाए तो उनमें जियो पॉलिटिकल टेंशन को भी प्रमुख कारण माना जा सकता है जिसको लेकर बाजार में चिंता बनी हुई है। इसके अलावा ट्रेड वार को लेकर जारी तनाव भी रुपए को कमजोर कर रहा है।