आपके पास एक नए अवतार में पहुंचने वाली है बजाज पल्सर

खबरें अभी तक। अगर आप भी लेना चाहते है बजाज पल्सर बाइक तो हो जाइये तैयार क्योंकि अप यह बाइक आपके पास एक नए अवतार में पहुंचने वाली है.बजाज ऑटो ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बजाज पल्सर 150 को डुअल डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने नई पल्सर 150 में तेज डिजाइन और नया कलर स्कीम भी दिया है। 2018 बजाज पल्सर 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट की कीमत 78,016 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। बता दें, पल्सर 150 के सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 73,626 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

नई पल्सर 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट तीन डुअल टोन कलर – ब्लैक ब्लू, ब्लैक रेड और ब्लैक क्रोम में उपलब्ध है। डुअल डिस्क ब्रेक सेट-अप के अलावा नई पल्सर 150 में स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रेब रेल्स, लंबा व्हीलबेस और रियर में चौड़े और मौटे टायर दिए गए हैं। बजाज ऑटो के मुताबिक नई पल्सर 150 में ट्विन डिस्क वेरिएंट नोएज, वाइब्रेशन और हार्शनेस (NVH) को पहले से बेहतर बनाया गया है।

बजाज पल्सर 150 में 149.5cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,000 rpm पर 14.85bhp की पावर और 6,500 rpm पर 12.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। तीन नए कलर्स सिर्फ बजाज पल्सर 150 के ट्विन डिस्क वेरिएंट में एक्सक्लूजिव दिए जा रहे हैं।