कनीना मंडी में बाहरी राज्यों से गेहूं खरीद का सिलसिला जारी

खबरें अभी तक। कनीना मंडी में बाहरी राज्यों से गेहूं खरीद का सिलसिला जारी है. स्थानीय किसानों से गेहूं खरीदने की बजाय राजस्थान से गेहूं मंगवाकर खरीद की जा रही है. मामले का जानकारी जब मार्किट कमेटी के सचिव बसंत लाल को मिली तो उन्होंने कनीना अनाज मंडी का मुआयना किया. जहां रात के समय 4-5 मजूदर एक गाड़ी से उतार रहे थे. जिसके बाद कनीना मंडी की 4 फर्मों पर 68 हजार 961 रुपये का जुर्माना लगाया.

मार्केट कमेटी के सचिव बसंत लाल ने कहा कि मनीष ट्रेडिंग कंपनी के संचालक मनीष कुमार पर 33 हजार 408 रुपये, डिंपल ट्रेडिंग कंपनी के संचालक दारासिंह पर 12 हजार 528 रुपये, शिवशंभु ट्रेडिंग कंपनी के अनिल कुमार पर 20 हजार 880 रुपये और श्याम ट्रेडिंग कंपनी के संचालक अशोक कुमार पर 2 हजार 145 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. हालांकि पकड़ा गया गेहूं मंडी से बाहर ककराला रोड पर उतारा जा रहा था जो मनीष ट्रेडिंग कंपनी का था.